General Instructions
Print Application Form
सत्र 2020 -21 में प्रवेश हेतु दिशा निर्देश :
  1. प्रवेश हेतु पंजीयन के लिए सभी पूर्तियुक्त पूर्ण आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जावेंगे |
  2. प्रत्येक कक्षा में प्रवेश हेतु रिक्तियां निर्धारित हैं अतः 2018 - 19 के परीक्षा परिणाम प्रतिशत के आधार पर, मेरिट अनुसार प्रवेश प्रदान किये जा सकेंगे |
  3. कक्षा 11 में संकाय चयन हेतु नवांकुर विद्यापीठ में अध्यनरत छात्र /छात्राओं को भी आवेदन करना होगा |
  4. संकाय चयन हेतु 2018 - 19 के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर मेरिट अनुसार प्रवेश दिया जा सकेगा |
  5. प्रवेश हेतु पात्र छात्र की सूची 28 जून को विद्यालय द्वारा प्रकाशित की जाएगी |
  6. शुल्क जमा कर प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी है | निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न करने पर आपका स्थान प्रतीक्षा सूची के छात्र /छात्राओं को आवंटित कर दिया जायेगा |
  7. प्रवेश के समय निम्न दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होगा :
    • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC)
    • अंकसूची की छायाप्रति 2018 - 19
    • अंकसूची की छायाप्रति 2019 - 20 (यदि उपलब्ध हो )
    • जाति प्रमाण पत्र स्थायी (केवल SC/ST/OBC के लिए )
    • बैंक पासबुक के प्रथम पेज की छायाप्रति, जिसमें बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड स्पष्ट हो
    • समग्र ID
    • पंजीयन फॉर्म की रिसिप्ट
  8. कृपया प्रवेश हेतु पंजीयन फॉर्म सावधानी से भरें |
  9. प्रवेश हेतु पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क है |
  10. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2020 है |
- प्राचार्य